अगर आपका बैंक आँफ बड़ौदा मे Account है तो आपको ये जरूर पता होना चाहिये क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा के m-connect मोबाइल बैंकिंग app की मदद से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के account को बहुत ही आसानी से अच्छी तरह से manage कर सकते हैं।
तो आज हम बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग के M-connect plus app मे फिंगरप्रिंट लाँगिन को सेट करना पूरी डिटेल से हिंदी में जानेंगे।
बैंक आँफ बडौ़दा कि कुछ जानकारियां.
बैंक ऑफ बड़ौदा Stete Bank of India के बाद भारत का दूसरा अंतरराष्ट्रीय सबसे बड़ा बैंक है और बैंक ऑफ बड़ौदा का app M-connect plus है जिसमें हमें ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग कि सेवाएं फ्री में सुरक्षित तरीकों से मिलती है, और हम कहीं से भी किसी भी समय चलते भीरते बैकिंग का उपयोग कर सकते हैं।
बैंक आँफ बडौ़दा का App M-connect plus का उपयोग हम iOS और Android मे कर सकते हैं और इसमें हमें बहुत सारे special features मीलते है जीनसे हम अपने बैकिंग के कामों को सुरक्षित तरिकों से कर सकते हैं।
बैंक आँफ बडौ़दा M-connect के फायदे !
बैंक आँफ बडौ़दा के मोबाइल बैंकिंग App M-connect plus मे हमें बहुत फायदे मीलते हैं, इस App के जरिये हम बहुत सारा काम हम अपने मोबाइल से घर बैठे या कहीं से भी जब चाहे आसानी से कर सकते हैं।
पहले मोबाइल बैंकिंग की सुबीधा नहीं थी और सब बैंक में किसी काम से जाते थे तो लाइन मे खड़े होना पड़ता था और घंटो-घंटो तक का समय लग जाता हैं, और अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी नहीं या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करना नहीं जानते है वो अपने कामों को बैंक से ही जाकर करते हैं।
लेकिन अब हम मोबाइल बैंकिंग के मदद से बहुत सारे काम को अपने स्मार्टफोन से घर बैठे बहुत ही आसानी से सुरक्षित तरिकों से कर सकते हैं। अभी अधिकतर सभी बैंकों ने मोबाइल बैंकिंग सुबीधा उपलब्ध हैं।
इन्हें भी जाने
◆ मोबाइल बैंकिंग क्या है ? पुरी जानकारी हिंदी में
◆ BOB watsapp Banking:- बैंक आँफ बड़ौदा Watsapp बैकिंग कैसे करें ?
◆ बैंक आँफ बड़ौदा के New ATM card का पिन जेनेरेट कैसे करें ?
◆ Paytm के ATM card को कैसे मंगवाए ?
बैंक आँफ बडौ़दा M-connect plus मे फिंगरप्रिंट लाँगिन कैसे सेट करें ?
Note:- फिंगरप्रिंट लॉगिन सेट करने के लिए आपके मोबाइल फोन में Fingerprint scanner होना चाहिए तभी आप M-connect plus app मे फिंगरप्रिंट लँगिन सेट कर पाएंगे।
Steps को follow करें.
1. सबसे पहले Play Store से M-connect plus app install करें।
2. फिर M-connect plus app को open करके login पर click करें।
3. application password डाल कर login करें।
4. M-connect plus app का सभी Futures आजायेगा फिर सबसे उपर मे Setting⚙️ का option होगा उस पर click करें।
5. Setting का सभी options आजायेगा निचे आठवें option मे fingerprint login का option होगा उस पर click करें।
6. fingerprint icon के निचे Disable और Enable का option होगा उसे Enable के side कर दें।
7. अंतिम Step Mpin डालने को कहेगा तो अपने को Mpin डाल दें।
★ फिर आपका Biometric login has been enabled successfully का message आयेगा उसे ok करदे, उसके बाद आपका fingerprint login सेट हो जायेगा.
◆ उसके बाद आप जब भी M-connect plus को open करेंगे तब आप बिना password डाले आप आसानी से Fingerprint के जरिये M-connect plus मे login कर सकते हैं।
इसमे हमें किसी के password देखने का भी डर नहीं रहता क्योंकि हम जिस तरह अपने मोबाइल को फिंगर से Unlock करते है उसी तरह हम अपने M-connect plus को भी बिना किसी झंझट के फिंगर से लाँगिन कर सकते हैं।
0 Comments