अभी के समय में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन होता है और ज्यादातर काम Online ही होते है और अब हम आँनलाइन बैकिंग का उपयोग घर बैठे मोबाइल से कर सकते है।
हमारे इस जीवन में बैकिंग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि हम अपने पैसा को सुरक्षित रखने के लिए बैंक मे जमा करते है और जरूरत पड़ने पर हम पैसे को निकाल लेते।पहले हम बैकिंग के कामों के लिए दुर-दुर बैंक मे जाकर के घंटों तक लाइन मे खड़े रहना पड़ता था और बहुत समय बर्बाद हो जाते थे।
लेकिन अब हम बैकिंग के बहुत सारे ऐसे काम है जिन्हें हम मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने स्मार्टफोन सें घर बैठे आसानी से मिनटों मे कर सकते हैं। जैसे- किसी के बैंक खातों मे पैसे भेज सकते है, बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, पिछले लेन देन देख सकते हैं आदि काम हम अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं। अच्छे से समझने के लिए इस post को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
मोबाइल बैंकिंग क्या हैं ?
मोबाइल बैंकिंग :- मोबाइल बैंकिंग का मतलब होता है कि, मोबाइल से हम अपने बैकिंग कि सुबीधा ले सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग मे हमें अपने मोबाइल से घर बैठे बैकिंग के बहुत सारे काम कर सकते है।
हम इसमे किसी को पैसे भेज सकते है, अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है, पिछले लेन-देन का mini statement देख सकते है आदि काम हम घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं। इसमें हम किसी भी समय कहीं से भी आसपास से मिनटों में इसका उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग मे हमें बहुत सारे benifits and features मिलते हैं।
मोबाइल बैंकिंग के क्या- क्या फायदे हैं ?
मोबाइल बैंकिंग मे हमें बहुत सारे फायदे मिलते हम घर बैठे बैकिंग के कामों को अपने मोबाइल फोन से किसी भी समय और कहीं से भी कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होते हैं, इसमे बहुत सारे काम मोबाइल से कर सकते हैं।
जैसे.
1. Manage Debit/ATM card
2. Money transfer
3. Balance enquiry
4. Mini statements
5. UPI payments
6. Bills & Recharges
etc.
इन्हें भी जाने
◆ ICICI iMobile pay मे account create करना सिखे.
◆ Google pay मे account create कैसा करें?
◆ Bank of baroda का watsapp Banking.
◆मोबाइल से Bank of Baroda के New ATM का pin generate करना सिखें.
मोबाइल बैंकिंग के क्या नुकसान हैं ?
इसमे हम कुछ Mistakes के कारण बहुत भारी किमत चुकानी पड़ सकती है जैसे- हमारा OTP, Pin, या Password किसी दोस्त या और किसी को को पता चल जाता है, जिससे हमारे खाते से पैसे चोरी होने का डर होता है।
मोबाइल बैंकिंग के जितने फायदे हैं उतना नुकसान भी है। इसमे हमें ज्यादातर frouds का डर लगता रहता है क्योंकि हमें बहुत ऐसे Fake messages, link frouds के जरिये आते रहते हैं।
जैसे- Watsapp, Facebook, email इत्यादी पर लालच देकर मेसेजेस या लिंक पर click करने को कहा जाता है और हम अगर उस लिंक पर click करते हैं तो हमारा खाता से सारा पैसा निकाल लिया जाता है।
मोबाइल बैंकिंग के Account को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं !
अभी Internet के समय मे बहुत से ऐसे Frouds हैं जो हमें watsapp, Facebook, email पर links भेज कर या हमें Call करके बैंक मेनेजर का दावा करते है और हमारे ATM card के details पुछते हैं और हमारे खाते से पैसे चोरी करने मे लगे रहते हैं।
इसिलए हमें अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए
1. हमे किसी भी मेसेज या लिंक पर click करने से पहले उसे ठीक से पढ़े या तो उस लिंक को छोड़ देना चाहिए।
2. अपने OTP, Pin, password किसी को भी न बताएं और हमेशा अपना Pin, password बदलते रहें।
3. अपने मोबाइल बैंकिंग के App मे strong password लगा कर रखें।
4. अगर कोई आपके ATM details पुछे तो उसे ना बताएं।
मोबाइल बैंकिंग चलाने के लिए क्या-क्या चीजें होनी चाहिए ?
1.मोबाइल बैंकिंग चलाने के लिए हमें सबसे पहले एक smart phone और बैंक एकाउंट होना चाहिए।
2.हमारे बैंक एकाउंट मे जिस मोबाइल नंबर से मोबाइल बैंकिंग चलाना चाहते है उस account मे link होना चाहिए।
3. हमारे पास एक Debit/ATM card होना चाहिए।
मोबाइल बैंकिंग के लिए ये सभी चीजें अनिवार्य हैं।
मोबाइल बैंकिंग कैसे करें ?
1. सबसे पहले किसी भी मोबाइल बैंकिंग. के Apps को play store से install कर लें।
2. जैसे हम ICICI Bank के मोबाइल बैंकिंग के बारे मे जानते हैं।
3. फिर open करके login करें और अपने Bank account को link कर लें।
◆ ICICI iMobile pay मे account create कैसे करें ?
उसके बाद आप भी मोबाइल बैंकिंग का उपयोग आसानी से किसी भी समय कहीं से भी कर सकते हैं।
0 Comments