Phonepe 11 भारतीये भाषाओं मे उपलब्ध हैं। इस App के जरिये हम बहुत से काम घर बैठे किसी भी समय बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसमें हम Recharges, Money transfer, Check Bank balance etc. काम कर सकते हैं।
तो आज के इस Post मे हम जानेंगे वाले हैं कि घर बैठे Phonepe से बहुत ही आसानी से अपना Bank balance कैसे check कर सकते है तो इसलिए इस Post को शुरू से अंत तक जरूर पढें।
Phonepe क्या है ?
Phonepe एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनि हैं, इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर मे स्थित हैं।
इसकी स्थापना दिसंबर 2015 मे समीर निगम, चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने कि थीं। यह एक App है, जो अगस्त 2016 से UPI का इस्तेमाल कर किसी को भी UPI से पैसे ले और दे सकते हैं।
Phonepe UPI Government द्वारा मान्यता प्राप्त एक Payment App हैं। जिसके जरिए हम Bank balance, Money transfer, Recharges इत्यादि काम हम अपने स्मार्टफोन से UPI के जरिए कर सकते हैं।
यह App 11 भारतीये भाषाओं में उपलब्ध हैं। इस App का इस्तेमाल कर हम बहुत सारे काम हम घर बैठे अर सकते है, इसमें हमें सारे Payments की जरूरत को सुरक्षित तरिको पुरी करता हैं।
Phonepe के
0 Comments