आज के इस post मे हम जानने वाले है कि कैसे हम अपने Facebook के पासवर्ड को आसानी से change सकते हैं।
क्योंकि हमरा password कई friends के पास पास और कई लोगों के पास भी होते है, या किसी गलत हाथों मे चला जाता है।
जिससे हमारे फेसबुक खाते का गलत उपयोग होने लगता हैं। इसी लिए हमें password हमेशा change करते रहना चाहिए । तो इसे अच्छे से समझने के लिए हमारे post को शुरू से अंत तक पढ़ें।
Facebook क्या हैं ?
Facebook:- Facebook एक social media networking App है, जिसे हम मुफ्त मे इसका इस्तेमाल करते हैं।
जहाँ हम Online अपने दोस्तों, परिवारों और अन्य लोगों से जुड़ते हैं।
वैसे तो Facebook जैसा और भी Apps है जैसे- Facebook, Instagram, Twitter आदि है लेकिन सबसे बेहतरीन और popular app Facebook है इसका उपयोग हम आसानी से कर सकते हैं। इसमे हम अपने Photos and Videos को post करते हैं।
इन्हें भी जाने
◆ Dream11 मे team कैसे बनाएँ ? और पैसे earn कैसे करें !
◆ Bank of baroda watsapp Banking का उपयोग कैसे करें ? हिंदी में
◆ Google pay मे account कैसे बनाएँ ?
Facebook का password क्यों change करते हैं ?
हमारे कुछ ऐसे Friends होते है जिन्हें हमारा Facebook का password पता चल जाता है या और किसी के पास हमारा password पता चल जाता है, और वह हमारे Facebook के account का गलत उपयोग करने लगे हैं।
वैसे मे हमें बहुत डर होता है क्योंकि हमारे Facebook account से किसी को गलत message , photo आदि भेज सकते हैं।
इसि लिए हमें हमेशा password change करते रहना चाहिए जिससे हमारे Facebook account किसी गलत हाथों मे न जाए और हमारा account सुरक्षित रहें।
अगर आप password change नहीं भी करना जानते है तो कोई बात नहीं क्योंकि आप हमारे post को पढ़ कर बहुत ही आसानी से change कर सकते हैं।
Facebook का password change कैसे करें ?
1.सबसे पहले Facebook app को open करें।
2. फिर उपर कोने मे Three dot पर click करें।
3. सबसे निचे scroll करते हुए आएं और Settings & privacy पर click करें।
4. फिर पहले option Settings पर click करें।
5. फिर Security and login पर click here करें।
6. फिर आपका Facebook account जीस जीस मे भी login होगा उसके मोबाइल का नाम और पता show होगा, आप चाहे तो वहां से उसे log out कर सकते हैं।
7. और उसके निचे change password का option होगा उस पर click करदें।
8. फिर अपना पहले बाले password को current password मे डाल दें।
9. और अपना New password डाल दें फिर उसी password को re-type password मे भी डाल दें।
10. Update password पर click करें उसके बाद आपका successful change हो जायेगा।
Note:- अगर आप password भुल गए है तो सबसे निचे forgot password पर click करके New password बना सकते हैं।
◆आशा करता हूँ कि आपको "Facebook का Password change कैसे करें ?''अच्छे से समझ मे आया होगा अगर नहीं तो Comment मे जरूर बताएँ।
◆अगर आपको यह post अच्छी लगी तो इस post को Share और Comment जरूर करें।
0 Comments