तो आज के इस post मे जानेंगे कि कैसे आप Dream11 मे अपनी Team आसानी से बना सकते है और पैसे भी जीत सकते हैं।

Detail से जानने के लिए हमारे post को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Dream11 मे अपनी Team कैसे बनाएँ?
Dream11 मे अपनी Team कैसे बनाएँ? हिंदी में

Dream11 क्या हैं ?

Dream11:- Dream11 India का popular fantasty gaming app हैं। जीसमे हम अपनी Team create कर खेल सकते है और पैसे जीत सकते हैं।

इममे हम कोई Game को चुन सकते हैं, जैसे- Cricket, Football, Basketball आदि में अपनी Team create कर सकते है, लेकिन सबसे popular game Cricket हैं। इसमे हम किसी भी Upcoming matches को चुन कर बहुत ही आसानी से अपनी Team create कर सकते है और पैसे earn कर सकते हैं।


Dream11 में कैसे खेलें ?

आप सब को Dream11 मे खेलने से पहले ये तो पता होगा कि Cricket के एक team मे 11 player होते है और दोनों टीमों को मिलाकर कुल 22 player होते हैं। और Dream11 मे हमें दोनों टमों के players मे से 11 players को ही चुनना पड़ता हैं।

हम किसी Upcoming match को select करते है, जीसमें हमें Total 100 credit मीलते उसी 100 credit मे 11 players को चुनाव करना पड़ता हैं। इसमे हम Wicket keeper, Bestman,  all rounder और bowler को  select करते हैं।

फिर हम Captain और vise captain को select करते है और सबसे ज्यादा points इन्हीं को मिलता हैं।


Dream11 मे पैसे कैसे जीतते हैं !

इसमें हम Rank के मुताबिक पैसे जीतते है इसमे जैसा Rank लाते वैसे पैसे जीतते हैं।अगर हम पहले Rank मे आते है तो बहुत ज्यादा पैसे जित सकते हैं। हमारे चुने हुए players सभी अगर अच्छे खेल जाते है तो हम पहले Rank मे आ सकते हैं।


Dream11 मे Team कैसे बनाएँ ?

1. सबसे पहले किसी भी browser से 11 app को download करके  install करना हैं।


2. फिर Open करना है, फिर Number या Google से login करना है।


3. अब आप Cricket या अन्य खेल मे अपना team बना सकते हैं।




4. फिर कोई भी contest को चुन ले और Create Team पर click कर दें।




5. Players को चुनने के लिए + पर click करें।



6. फिर खिलाड़ी जैसे- wicketkeeper, Bestman, all-rounder, Bowler को चुनें और Continue पर click कर दें।।




7. फिर जिसे आप Captain और Vise captain रखना चाहते है उसे चुनें।




8. और Save team पर click फिर Wellet या debit card से पैसे add करले, उसके बाद Join contest पर click करें।

◆अगर आपको यह post अच्छी लगी तो इस post को Share और Comment जरूर करें।