Amzon pay से किसी दुसरे Bank account मे पैसे transfer करना सीखें सिर्फ दो मिनटों में सबसे आसान और short तरिकों से सिर्फ हमारे post को शुरू से अंत तक पढें।
![]() |
Amzon pay से पैसे कैसे transfer करें? |
Amzon क्या हैं?
इस Internet के दौर में लगभग सभी लोग Amzon के बारे मे जानते है क्योंकि Amzon पहले Online Shopping के लिए ही उपलब्ध था। Amzon एक बहुत ही बड़ा Online Shopping app और यह Online Shopping app मे से यह एक बेहतरीन App है।
और Amzon अब Online payment के लिए भी उपलब्ध हैजीसमें हम किसी को भी Payments कर सकते हैं।
Amzon pay के क्या फायदे हैं?
अब हम Amzon से Online shopping के साथ-साथ Online payments भी कर सकते हैं।।
Online payments:- इसमे हमें बहुत सारे Benefits भी मीलते है जैसे कि.
1. Send money
2. Recharges
3. Google Play recharge
4. Insure & Invest
5.Book tickets
Note:- इसमे हमें बहुत सारे cashback भी मीलते हैं।
इन्हें भी जाने
• Mobile se Bank of baroda ka New ATM card ka pin generate kaise kare ?
Amzon pay transaction limit.
Amzon pay से एक बार में हम ₹10,000 तक transaction कर सकते हैं।
UPI Payments Apps:- जैसे कि Paytm, Phonepe, Google pay, Mobikwik आदि जैसे Amzon pay भी इन सभी के जैसे ही काम करते हैं।
Amzon pay से पैसे कैसे transfer करें?
1. सबसे पहले आपको Amzon App को open करना होगा।
2. सबसे निचे Amzon pay के बाद Send money पर Click करें।
3. To phone के बगल में To bank पर click करें।
4. अपना Details जैसे कि IFSC code, Account number, Holder name डाल कर proceed to send money पर click करें।
5. फिर अपना Amount डाल कर Send money पर click करें।
6. अपना UPI pin डाल दें pin डालने के बाद पैसे आपके Bank account मे चला जायेगा।
आशा करता हूँ कि आपको "Amzon pay से पैसे कैसे transfer'' करें? अच्छे से समझ मे आया होगा अगर नहीं तो Comment मे जरूर बताएँ।
अगर आपको यह post अच्छी लगी तो इस post को Share और Comment जरूर करें।
0 Comments