Google pay मे account बना कर अपना Bank account add करना सीखें सबसे आसान तरको से.

Google pay मे account create कैसा करें?

इस करोना काल मे लोगों को बाहर जाने मे परेशानी होती है इस लिये बहुत सारे लोग online payment करना पसंद करते हैं और  आजकल भारत में online payment काफी चेजी से बढता जा रहा हैं।भारत में online payment को इतना digital बना दिया है कि आजकल हर व्यक्ति online payment करना पसंद करते है जीसके लिए कई सारे Apps हैं। जैसे :- Paytm , Phonpe , Amzon pay जैसे आदि Apps है जीसमें
Google pay भी एक बेहतरीन App है।


इसे भी जाने

• Mobile se Bank of baroda ka New ATM card ka pin generate kaise kare ?


◆Google pay के जरिये किसी को भी पैसे transfer करना , Recharge , bill pay जैसे आदि सुरक्षित तरीको से कर सकते हैं। Google pay हमें इसके लिए scratch card के जरिए cashback भी देती हैं।


Google pay मे Account create कर Bank account link कैसे करें?


Note:- Google pay मे account create करने के लिए.

   1. आपके Bank account मे Phon number जुड़ा होना चाहिये।

   2. आपके पास एक Debit/ATM card होना चाहिये।


Follow steps

1. सबसे पहले Google pay को open करें।


2. अपना phon number डाल कर next पर click करें।



3. अपना Email को select कर accept & continue पर click करें।


4. अगर आप चहे तो Google pin create कर सकते है , या तो screen lock रहने दें फिर continue पर click करें।


5. उपर अपने profile पर click करें।


6. Bank account के उपर + के icon पर click करें।



7. अपना Bank search कर select करें अब थोड़ा wait करलें।



◆अब आपका Bank account link हो गया है अब आप online payment कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस post से आपको बहुत help मीली होगी।अगर इससे जुड़ा कोई भी सबाल हो तो comment मे जरूर बताये।